पटना,15 अक्टूबर (ए)। बिहार की राजधानी पटना में उस समय राजनीतिक माहौल गर्म हो गया जब चुनाव के लिए टिकट कटने के डर से पटना के वीआईपी (प्रतिबंधित) इलाके में धरना देने पर भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ सचिवालय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उनपर प्रतिबंधित स्थान पर धरना देने पर कार्रवाई की गई।सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि मजिस्ट्रेट की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की छानबीन जारी है। टिकट कटने के डर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अचानक सचिवालय थाना क्षेत्र के वीवीआईपी इलाके में धरने पर बैठ गए थे। धरने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में गोपाल मंडल ने साफ कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलने आए हैं और टिकट लिए बिना नहीं लौटेंगे. पुलिस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. आखिरकार पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया. इस बीच अफवाह उड़ी कि विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वरीय पुलिस अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.