स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 10 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

राष्ट्रीय
Spread the love

ग्वालियर,23 नवंबर (ए)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की है। यहां पर आपत्तिजनक हालत में दोनों स्पा सेंटर से 7 युवती और 3 युवक गिरफ्तार किए गए। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार एक पुरुष और एक महिला स्पा सेंटर चला रहे थे। यहां पर कई लड़कियां प्रदेश से बाहर की भी मिली हैं। जिन सेंटरो पर कार्रवाई हुई है वे ब्लैक पर्ल और एस एस आयुर्वेद स्पा सेंटर बताए गए है जो विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके में संचालित किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में पकड़ी गईं युवतियां दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं।जब पुलिस ने छापा मारा तो युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में थे। पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।