मथुरा (उप्र): 25 अगस्त (ए)) मथुरा जनपद में नौहझील कस्बा निवासी एक विवाहिता को तंत्र-मंत्र के माध्यम से मां बनाने का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को सोमवार शाम उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कस्बे के ही एक तांत्रिक मुश्ताक अली पर शनिवार को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। उसने बताया कि तांत्रिक मुस्ताक अली ने तंत्र विद्या के नाम पर उसे अकेले कमरे में बुलाया और झाड़-फूंक का बहाना बनाकर बलात्कार किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से किया तो वह तंत्र विद्या के जरिए उसके परिवार की हत्या कर देगा।
घर लौटने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद दंपति थाना नौहझील पहुंचे। आरोपी तांत्रिक मुस्ताक अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आरोपी मुस्ताक अली रेलवे का रिटायर कर्मचारी है। वह लंबे समय से तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को बहकाता था। महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।