भदोही (उप्र): 28 अक्टूबर (ए)
) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 65 वर्षीय एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात करीब एक बजे जब महिला अपने घर के बाहर सो रही थी, तभी राहुल पंडित (25) वहां पहुंचा और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
उसने बताया कि राहुल शराब के नशे में था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को धमकाया और बाद में मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महिला की शिकायत पर शहर थाने में पंडित के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।