आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 13 मार्च (ए) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए बृहस्पतिवार को खुलासा किया कि वे दोनों एक साल से अधिक समय से साथ हैं।

अभिनेता ने एक अनौपचारिक मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को गौरी स्प्रैट के बारे में बताया।आमिर ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि यह एक अच्छा अवसर होगा, ताकि आप सब उनसे मिल सकें। अब हमें अपनी निजी जिंदगी को छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’’इसके अलावा, आमिर ने यह भी बताया कि गौरी ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान से भी मुलाकात की थी।

आमिर ने गौरी स्प्रैट के बारे में कहा, ‘‘ वह बेंगलुरु से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। लेकिन, हमारा संपर्क करीब डेढ़ साल पहले हुआ। वह मुंबई में थीं और हमारी मुलाकात संयोगवश हुई, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया।’’

आमिर ने पहली शादी 1986 में फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी, लेकिन 2002 में दोनों अलग हो गए थे।

इसके बाद आमिर खान ने 2005 में निर्देशक किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए।

इस कार्यक्रम में आमिर ने स्प्रैट का हाथ थामे हुए 1976 की हिंदी फिल्म ‘कभी कभी’ का गाना ”कभी कभी मेरे दिल में” भी गाया।