आप विधायक की अपनी ही पिस्तौल से ‘दुर्घटनावश गोली चलने से’ मौत: पुलिस राष्ट्रीय January 11, 2025January 11, 2025Asia News ServiceSpread the loveलुधियाना: 11 जनवरी (ए) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि यह बस्सी की अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से ‘‘दुर्घटनावश गोली चलने’’ का मामला हो सकता है।