नई दिल्ली,14 जून (एएनएस)। एबी फाउंडेशन ओर से आयोजित “देश के सामने जैविक हमले की चुनौती और उसके लिए हम कितने हैं तैयार” विषयक वेबिनार में मौजूद मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल डाक्टर वी के सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल विष्णु चतुर्वेदी, मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी और मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर आनंद पांडेय का अपने उद्बोधन में यह स्पष्ट मानना था कि कोविड-19 दरअसल भारत पर एक तरह से बायोलाजिकल आक्रमण है और इसके प्रतिकार के लिए सभी ने देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया।
