सहारनपुर: (उप्र), 18 अक्टूबर (ए) सहारनपुर जिले की नकुड पुलिस ने 22 वर्षीय दलित युवती से दुष्कर्म करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘ बताया कि 14 अक्टूबर को पीड़िता ने नकुड थाने में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी आसिफ (28) ने अपनी पहचान छिपाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना लिया।जैन ने शिकायत के हवाले से कहा कि आरोपी ने वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता से 50 हजार रुपये ले लिये और जब उसने पैसे वापस मांगे तो उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
जैन ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंगोह रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।