उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ के थल सेना और वायु सेना बेड़ों को परिचालन मंजूरी मिली राष्ट्रीय May 1, 2025May 1, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: एक मई (ए) सरकार ने सेना और वायुसेना के लिए निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ के लिए फिर से परिचालन मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।