मुंबई: 26 जुलाई (ए))मुंबई-पुणे द्रुतगामी राजमार्ग पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कम से कम 20 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अदोशी टनल के पास हुई।शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर लोनावाला-खंडाला घाट इलाके में एक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था। यह कंटेनर पुणे से मुंबई जा रहा था। ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने कंटेनर से नियंत्रण खो दिया। इससे कंटेनर तेज रफ्तार में आगे बढ़ता चला गया और कई वाहनों को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि कंटेनर ने डेढ़ से दो किलोमीटर के दायरे में एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें छोटे वाहनों को भारी नुकसान हुआ। इस दुर्घटना में 15 से 17 वाहन आपस में टकराए। हादसे की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें देखा गया कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए तो बड़े वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं।दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से घायलों को निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और करीब 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल सभी यात्रियों को खोपोली के अस्पताल में लाया गया है।