ससुर की मौत के बाद सास बनकर बहू ले रही थी पेंशन, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

इटावा उत्तर प्रदेश
Spread the love


इटावा, 23 मार्च (ए)। यूपी के इटावा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ ससुर की मौत के बाद सास का नाम इस्तेमाल करके पेंशन लेने के आरोप में महिला को जेल भेज दिया गया। सास की मौत ससुर से पहले ही चुकी थी, लेकिन कागजों में हेरफेर करके बहू ने खुद को ससुर की पत्नी दर्शा कर 20 सालों तक पेंशन ली। इस मामले में हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया, फिर जिला पुलिस ने महिला को जेल भेजा। सहसों थाने के सिंडौस गांव के रहने वाले गंगाराम राजावत फौज में थे। उनकी मौत 1985 में हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी शकुंतला देवी की मौत उनकी मौत के पहले हो ही चुकी थी।
फौजी की मौत के बाद कागजों में हेरफेर करके उनके बेटे अमोल सिंह की पत्नी विद्यावती, गंगाराम की पत्नी शकुंतला  बन गई और फर्जी कागज पेश करके पेंशन लेनी शुरू कर दी गई थी। वर्षों पेंशन लेने के बाद इसकी शिकायत परिवार के ही शिव कुमार ने की और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में कार्रवाई न होने पर शिकायत सैनिक कल्याण बोर्ड में की। बोर्ड की ओर से हाईकोर्ट में गुहार लगाई गई। इस पर हाईकोर्ट ने महिला को तलब किया। पुलिस ने महिला को हाईकोर्ट में पेश किया तो उसने स्वीकार किया कि वह विद्यावती है और मरी हुई सास शकुंतला देवी के नाम पर पेंशन लेती रही है। इसके बाद पुलिस ने उसको सहसों में दर्ज मामले में मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।