गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति मादुरो को लेकर विमान न्यूयॉर्क पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

काराकस: चार जनवरी (ए) अमेरिकी सेना द्वारा पकड़े गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर एक विमान न्यूयॉर्क पहुंच गया है।

अमेरिका ने शनिवार तड़के एक आश्चर्यजनक सैन्य अभियान में मादुरो और उनकी पत्नी को सैन्य अड्डे पर स्थित उनके आवास से पकड़ लिया था और उन्हें पहले एक अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया था। उन्हें अमेरिका में न्याय मंत्रालय द्वारा लगाए गए मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद की साजिश में भाग लेने के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।इस पूरे ऑपरेशन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन होने तक अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“हम वेनेजुएला को तब तक चलाएंगे, जब तक वहां सुरक्षित, सही और समझदारी भरा सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता।”