लड़की की मौत के बाद बायाबरा गांव में पसरा सन्नाटा, घरों के अंदर ही रहे लोग

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर: तीन अगस्त (ए)) ओडिशा में पुरी जिले के बायाबरा गांव में रविवार को सन्नाटा पसरा रहा, जहां की निवासी 15 साल की लड़की ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर 19 जुलाई की सुबह तीन अज्ञात लोगों ने उक्त लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था और उसे आग लगा दी थी। इस घटना में वह 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी।