अमिताभ बच्चन ने ‘इक्कीस’ में नाती अगस्त्य नंदा के काम की तारीफ की

मनोरंजन
Spread the love

नयी दिल्ली: 23 दिसंबर (ए)) अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘इक्कीस’ में उनके काम की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें हर दृश्य मुकम्मल है।

‘इक्कीस’ में, 24 साल के नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए, उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिसके बाद वह उस समय भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के सैनिक बन गए थे।