जबलपुर: नौ दिसंबर (ए) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के अमरपुर गांव के पास सोमवार को एक पिकअप वाहन पलटने से करीब 20 मजदूर घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह नौ बजे उस समय हुई, जब मजदूर महुआखेड़ा गांव में खेती के लिए जा रहे थे।अमरपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और पलट गया, जिससे यह हादसा हो गया। पिकअप वाहन में सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई। पिकअप वाहन के नीचे दबने के कारण अशोक, कलाबाई, रामबाई, सिम्मा झारिया, रंजीता, कमर रानी, शेखर गौड़ और कुमारी लीला को गंभीर चोट आने के कारण उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया था, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।