वेनेजुएला के काराकस में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गईं

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

काराकस (वेनेजुएला): तीन जनवरी (ए) वेनेजुएला की राजधानी काराकस में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गईं और कई विमान कम ऊंचाई पर उड़ते देखे गए।

शुक्रवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब दो बजे हुई इस घटना को लेकर वेनेजुएला सरकार ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

धमाकों की आवाज सुनते ही शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए।

काराकस के कई हिस्सों से दूर-दूर तक लोगों को बाहर खड़े देखा गया। इस घटना पर वेनेजुएला सरकार की तरफ से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेज आवाजें सुनी गईं। शहर का दक्षिणी इलाका, जो एक बड़े सैन्य अड्डे के पास है, वहां बिजली भी गुल हो गई। इससे पहले वेनेजुएला ने 5 अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अमेरिका ने एक्शन लेने की बात कही थी।

इससे पहले अमेरिकी ब्रॉडकास्टर टकर कार्लसन ने दावा किया था कि राष्ट्रपति ट्रम्प वेनेजुएला के साथ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं। टकर कार्लसन ने यह बात अपने ऑनलाइन शो ‘जजिंग फ्रीडम’ में कही थी।

उनके मुताबिक,अमेरिका और वेनेजुएला के बीच सैन्य टकराव की स्थिति बन सकती है और राष्ट्रपति इसे भाषण में सार्वजनिक कर सकते हैं।