प्रयागराज,22 अप्रैल (ए)। यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी शूटर प्रयागराज जंक्शन के सामने खुल्दाबाद थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक होटल स्टे इन में ठहरे थे। जहां शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की तो उसके हाथ अहम जानकारी लगी है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को एसआईटी ने होटल में छापेमारी कर शूटरों के मोबाइल और चार्जर को बरामद कर लिया। इस हत्याकांड में एसआईटी तेजी से जांच कर रही है. SIT ने होटल में छिपाए गए शूटर्स के 2 मोबाइल फोन और एक चार्जर बरामद किया है. मगर, मोबाइल में कोई सिम नहीं है। सूत्रों के अनुसार होटल के कमरे से बरामद मोबाइलों में एसआईटी को पुराने नंबर भी मिले हैं, जिसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है। आरोपियों ने एसआईटी की पूछताछ में बताया था कि वह प्रयागराज में कहां पर रुके थे। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा। गौरतलब है कि गत 15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल के गेट पर गोली मारकर पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। गोली मारने वाले बांदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के सनी सिंह और कासगंज के अरुण मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के हत्यारोपियों से एसआईटी पूछताछ कर रही है। जिसमें जानाकारी मिली कि कातिलों ने अपने मोबाइल और चार्जर को होटल में छिपाकर रखा है। इस सूचना पर एसआईटी ने होटल पहुंचकर दो मोबाइल और चार्जर बरामद कर लिया। सूत्रों ने बताया कि ये आरोपी होटल होटल स्टे इन के कमरा नंबर 203 में रुके थे। इस हत्याकांड में एसआईटी तेजी से जांच कर रही है. SIT ने होटल में छिपाए गए शूटर्स के 2 मोबाइल फोन और एक चार्जर बरामद किया है. मगर, मोबाइल में कोई सिम नहीं है। सूत्रों के अनुसार होटल के कमरे से बरामद मोबाइलों में एसआईटी को पुराने नंबर भी मिले हैं, जिसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है। r- aj tak
