आजम अयोग्यता: न्यायालय ने चुनाव आयोग को उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने से रोका राष्ट्रीय November 9, 2022November 9, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, नौ नवम्बर (ए) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग को बुधवार को निर्देश दिया कि वह नफरती भाषण मामले में दोषी पाये गये विधायक आजम खान की अयोग्यता के मद्देनजर रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर फिलहाल 10 नवंबर तक अधिसूचना जारी न करे।.