लखनऊ, चार अप्रैल (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज एकजुट हो रहा है। सपा मुख्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान में यादव ने सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा, ”भाजपा दलितों, पिछड़ों के हक और आरक्षण को छीन रही है, बहुजन समाज को अपमानित कर रही है।” उन्होंने दावा किया, ”इस बार बहुजन समाज को भरोसा है कि समाजवादी सबको जोड़कर भाजपा का मुकाबला करेगी और भाजपा को करारी शिकस्त देगी। लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए बहुजन समाज, समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हो रहा है।”.
