यूपी में कोरोना के मिले 400 से अधिक नए केस

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 16 जून (ए)। उत्तर प्रदेश में नए कोरोना केस मिलने की रफ्तार फिर से बढने लगी है। करीब साढ़े तीन महीने बाद गुरुवार को कोरोना केसों का आंकड़ा फिर 400 पार कर गया। इससे पूर्व 25 फरवरी को 471 कोरोना केस मिले थे। उसके बाद से केसों की संख्या कम होनी शुरू हो गई थी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक लाख चार हजार 43 कोविड सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान संक्रमण के 413 नये मामले सामने आए। इसी अवधि में राज्य में 209 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 1849 हो गई है, जिसमें सर्वाधिक 376 केस लखनऊ में हैं। गौतमबुद्धनगर में भी कोरोना के 316 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 33 करोड़ 45 लाख 50 हजार 221 वैक्सीन की डोज दी गई हैं।