बिहार चुनाव: निर्वाचन आयोग ने पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का वितरण शुरू किया

पटना बिहार
Spread the love

नयी दिल्ली: 13 अक्टूबर (ए)) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रभाव क्षमता में उम्मीदवारों का विश्वास बढ़ाने के लिए, निर्वाचन आयोग ने छह नवंबर को होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले ईवीएम और पेपर ट्रेल इकाइयों का किसी पूर्व निर्धारित क्रम के बिना वितरण शुरू कर दिया है।

आयोग की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा ईवीएम प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) के माध्यम से किसी पूर्व निर्धारित क्रम के बिना (रैंडमाइजेशन) मशीनों का वितरण किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा दूसरा वितरण मंगलवार को किया जाएगा।

चुनाव प्राधिकरण ने कहा कि प्रथम ‘रैंडमाइजेशन’ के बाद कुल 54,311 बैलट यूनिट (बीयू), 54,311 नियंत्रण यूनिट (सीयू) और 58,123 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) यूनिटों को 45,336 मतदान केंद्रों वाले 121 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी पूर्व निर्धारित क्रम के आवंटित किया गया।

बिना किसी पूर्व निर्धारित क्रम वाली ईवीएम और वीवीपीएटी की निर्वाचन क्षेत्रवार सूची सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उनके संबंधित जिला मुख्यालयों पर साझा की गई।

इन ईवीएम और वीवीपैट को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संबंधित विधानसभा के ‘स्ट्रांग रूम’ में संग्रहित किया जाएगा।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद, बिना पूर्व निर्धारित क्रम वाली पहली मशीनों की सूची पार्टियों के साथ साझा की जाएगी।

राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।