जौनपुर, सात मार्च (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में गुरुवार को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या कर दी और फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है । एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दिया है। बताया जाता है कि
बोधापुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को दिन दहाड़े लगभग 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस समय गोली मारी जब वह अपने घर से बाहर निकले थे। घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।