पटना: 14 अगस्त (ए) । राजधानी पटना के बजरंगपुरी इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता की उनके घर के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान भाजपा के स्थानीय नेता अजय शाह के रूप में हुई है।वह बीजेपी बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री और अमूल दूध के कारोबारी भी थे. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. वारदात आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी के समीप करीब रात 10 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है, ऐसे में तफ्तीश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.