नई दिल्ली, 15 जून (ए)। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में स्थित इस्राइली दूतावास के पास इस साल की शुरुआत में हुए विस्फोट के मामले में एनआईए ने मंगलवार को उन दो लोगों की पहचान या गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देने वाले 10 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया, जिन्होंने विस्फोटक रखे थे। दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई थी।
