ब्लाक प्रमुख चुनाव: इस जिले में सोलह सीटों में से ग्यारह पर भाजपा ने फहराया परचम

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,10 जुलाई (एएनएस)। यूपी के गाजीपुर जिले में भारी गहमागहमी और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्‍लाक प्रमुख चुनाव सम्पन्न हुआ। जिले में बड़ी जीत हासिल करते हुए भाजपा ने जिले की सोलह ब्लाक प्रमुख सीट में से ग्यारह सीटों पर परचम लहरा कर नया इतिहास कायम किया है। वहीं तीन निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने भी बाजी मारी है। जिले में समाजवादी पार्टी दो सीटों पर कब्जा कर तीसरे पायदान पर जा पहुंची है।
गाजीपुर सदर ब्लाक प्रमुख के प्रतिष्ठा परक चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहराते हुए रिकार्ड 105 मतों से विजय हासिल की। वहां भाजपा प्रत्‍याशी ममता यादव को 107 मत तथा सपा प्रत्‍याशी मोहरा देवी को मात्र दो मत मिले। इसी प्रकार, मुहम्‍मदाबाद ब्‍लाक में भाजपा प्रत्‍याशी अवधेश राय को 60 मत और निर्दलीय उम्‍मीदवार उत्‍कर्ष राय को 38 मत मिले जबकि चार मत अवैध रहे। कासिमाबाद ब्लाक में भाजपा प्रत्‍याशी मनोज गुप्‍ता को 62 मत और सपा प्रत्‍याशी जयहिंद यादव को 54 मत मिले। बाराचवर ब्लाक में भाजपा प्रत्‍याशी विजेंद्र सिंह को 55 मत और शिवशंकर सिंह को 47 मत मिले। मरदह ब्लाक में भाजपा प्रत्‍याशी सीता सिंह को 47 तथा सपा प्रत्‍याशी पूर्व ब्‍लाक प्रमुख विजय यादव को 42 मत मिले जबकि निर्दल प्रत्याशी को एक मत से संतोष करना पड़ा। एक मत अवैध मिला।
भदौरा ब्लाक में सपा प्रत्‍याशी नरगिस को 82 मत मिले तो भाजपा प्रत्‍याशी रीना सिंह को 31 मत मिला। सादात ब्‍लाक के भाजपा प्रत्‍याशी केवली देवी को 58 मत तो सपा प्रत्‍याशी उषा सोनकर को 47 मत मिले जबकि दो मत अवैध रहे। जखनियां ब्‍लाक में भाजपा प्रत्‍याशी इंदू देवी को 69 मत तो वहीं विपक्षी मीरा को 35 मत मिले। मनिहारी ब्‍लाक में भाजपा प्रत्‍याशी मुन्‍नी लाल को 93 और सपा के नंदलाल रवि को 16 मत प्राप्त हुये। जमानियां में सपा प्रत्‍याशी मनीषा कुशवाहा ने 67 मत पाकर विजय हासिल की जबकि निर्दल प्रत्याशी पूनम तिवारी के खाते में 59 मत आये। सैदपुर ब्‍लाक में समाजवादी पार्टी के दो गुटों के बीच ही चुनावी भिड़ंत हुई थी जिसमें वर्तमान विधायक सुभाष पासी के खेमे के हीरा यादव ने 68 वोट प्राप्‍त कर स्व. रामकरन दादा के पौत्र व पूर्व एमएलसी विजय यादव के पुत्र आशीष यादव को कड़ी पटकनी दी। आशीष यादव के खाते में मात्र 48 मत आये, जबकि अवैध मत की संख्‍या एक रही।
बिरनो ब्‍लाक में भाजपा प्रत्‍याशी राजन सिंह को 77 मत जबकि सपा प्रत्‍याशी को केवल 6 मत मिले। करंडा ब्‍लाक में निर्दलीय उम्‍मीदवार आशीष यादव ने 45 मत प्राप्‍त किया वहीं शीला यादव को 24 मत मिला ज‍बकि तीन मत अवैध रहे।
बताते चलें कि रेवतीपुर से भाजपा के अजिताभ राय और भांवरकोल ब्लाक से भाजपा की श्रद्धा राय तथा देवकली ब्लाक से सपा की माधुरी यादव निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं।
जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) एमपी सिंह ने प्रमाण पत्र देखकर बधाई दी। मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘, पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, समस्त ए.आर.ओ. उपस्थित रहे।