यूपी में ट्रांसजेंडर महिला और उसके भाई के शव मिले

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love

कानपुर (उप्र): 10 अगस्त (ए)) कानपुर नगर के हनुमंत विहार इलाके में एक ट्रांसजेंडर महिला और उसका भाई अपने किराए के घर में मृत मिले। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात ट्रांसजेंडर काजल (25) का सड़ा-गला शव बिस्तर के अंदर बने बक्से में मिला और भाई देव (12) का शव बिस्तर के पास पड़ा मिला। देव, काजल का गोद लिया भाई था।पुलिस का मानना है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे लूट या प्रेम प्रसंग संभावित कारण हो सकता है।

दोनों मैनपुरी जिले के निवासी थे। काजल की मां गुड्डी ने पुलिस को बताया कि वह लगभग एक महीने पहले देव के साथ एक सेवानिवृत्त सैनिक के किराए के घर में रहने आई थी। उन्होंने बताया कि काजल का मोबाइल पिछले चार-पांच दिनों से बंद था, जिससे उन्हें शक हुआ।

शनिवार को वह खुद काजल के किराए के घर गईं और उसे बंद पाया। जैसे ही वह दूसरी चाबी से घर में दाखिल हुईं, उन्हें दोनों शव मिले।

नौबस्ता के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) चित्रांशु गौतम ने संवाददाताओं को बताया कि घर में तोड़फोड़ की गई थी, अलमारियां खुली थीं और काजल का आईफोन गायब था।

उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से शराब की एक खाली बोतल बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ के दौरान, पड़ोसियों ने खुलासा किया कि गोलू और आकाश नाम के दो युवक काजल के घर नियमित रूप से आते थे।

शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है क्योंकि काजल का इनमें से एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था।

भाजपा की एक महिला नेता के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चोटों की प्रकृति, गायब कीमती सामान और पृष्ठभूमि प्रेम-त्रिकोण और लूट दोनों का संकेत देती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों पहलुओं से जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।’’