यूपी में कोरोना की रफ़्तार बढ़ी,2366 नये मामले, 23 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 27 नवंबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड -19 के 2366 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 37 हजार 747 हो गई है। यूपी में 23 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7697 हो गई है। 
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2366 नये मामले सामने आए हैं। इससे राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्या 25,639 हो गई है। प्रसाद के मुताबिक 5 लाख 4 हजार 411 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।