सामूहिक प्रयास से बनाए प्रेरणा जनपद-प्राचार्य

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,27 नवम्बर एएनएस । मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान के निर्देशन में एआरपी, एसआरजी,डायट मेंटर, जिला समन्वयक एवम खंड शिक्षा अधिकारी की बैठक डायट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस क्रम में उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान एवम वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ ने मिशन प्रेरणा की शैक्षिक उपलब्धि एवम आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। साथ ही समस्त ब्लॉकों की शैक्षिक स्थिति, एआरपी के चयन की स्थिति, दीक्षा एप पठन पाठन एवम प्रशिक्षण, ई-पाठशाला,नव नियुक्त अध्यापकों के दीक्षा एप्प पर पंजीकरण मानव सम्पदा पर पंजीकरण, उसके उपयोग की स्थिति आकड़ो के सहित जानकारी प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य सोमारू प्रधान ने कहा कि मिशन प्रेरणा बच्चों के बुनियादी शिक्षा हेतु शासन का एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें सबके सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। सभी डाइट मेंटर,एआरपी एवम एसआरजी को उनके लक्ष्य के सापेक्ष स्पोर्टिव सुपरविजन करें। श्री प्रधान ने कहा कि एआरपी एसआरजी और डाइट मेंटर सपोर्टिव सुपरविजन में विद्यालय पर शिक्षकों के साथ आधार शिला ध्यानाकर्षण एवम शिक्षण संग्रह मोड्यूल पर चर्चा करें, मिशन प्रेरणा हेतु कार्य योजना पर कार्य करें। वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ ने कहा कि जनपद के मिशन प्रेरणा हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर, एआरपी एवम एसआरजी के संयुक्त समन्वित प्रयास ई पाठशाला का प्रचार प्रसार करें। इसके बिना प्रेरक ब्लॉक और जनपद बनाया जाना सम्भव नही होगा। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मिशन प्रेरणा की सफलता सभी के शिक्षण सहयोग और समन्वित प्रयास से सम्भव है।
कार्यक्रम में महेंद्र प्रताप सिंह, डायट प्रवक्ता , बृजेश कुमार,श्रीमती सुमन तिवारी,राजवंत सिंह, अभय चंद्रा, मंजर कमाल, आलोक कुमार तिवारी, श्रीमती अंकिता सिंह, शिव कुमार पांडेय,आलोक कुमार, सुश्री अनामिका निधि तथा एसआरजी प्रीति सिंह और एआरपी नीरज सिंह, नागेंद्र यादव प्रवीण तिवारी,अरुण रॉय,बीरबल कुमार,प्रीतम सिंह, अशोक यादव शीला सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिओम प्रताप यादव एवं प्रवक्ता डॉ सर्वेश कुमार राय ने किया।