अंग्रेजों के जमाने का कार्यालय ढहाया गया

पटना बिहार
Spread the love

पटना, छह सितंबर (ए) पटना के उपसंभागीय अधिकारी (एसडीओ) द्वारा इस्तेमाल में लाये जाने वाले ब्रिटिश कालीन भवन को मंगलवार को ढहा दिया गया। यह ऐतिहासिक पटना समाहरणालय परिसर का हिस्सा था।

आज सुबह वहां से गुजरने वालों को बुलडोजर पहले तल के इस भवन को ढहाता नजर आया। कुछ दिनों पहले श्रमिकों ने उसके पुराने मेहराबदार दरवाजे और खिड़कियां हटायी थीं।

यह भवन सदियों पुराने पटना समाहरणालय के 12 एकड़ क्षेत्र में फैले परिसर के पूर्वी कोने में था। वहां फिलहाल पुनर्विकास परियोजना चल रही है।

उसमें शानदार गलियारे हैं और पटना सदर संभाग का एसडीओ का कार्यालय है। उसमें पुराना अदालत कक्ष भी है।

पटना जिला प्रशासन की वेबसाइट के अनुसार पटना जिले के छह उपसंभाग हैं जिसके प्रमुख एसडीओ होते हैं। पटना में 23 प्रखंड हैं और हर एक के प्रमुख प्रखंड विकास अधिकारी होते हैं।

पटना समाहरणालय जिला प्रशासन का मुख्यालय है और पुराने समाहरणालय में कई धरोहर भवन हैं । इसका गंगा नदी के तट पर विशाल परिसर है।