प्रसारण मामला: रेलवे स्टेशन के माइक पर ‘डिंपल जिंदाबाद’ के लगे नारे, कर्मचारी निलंबित

इटावा उत्तर प्रदेश
Spread the love

इटावा (उप्र) 28 नवंबर (ए) इटावा रेलवे के पूछताछ कार्यालय के माइक पर ट्रेन आने जाने की सूचना प्रसारित होने के बजाये लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की गयी और जिंदाबाद के नारे लगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।.

अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने इस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है जबकि 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है ।.इटावा रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के मामले में टिकट परीक्षक मंशा मुंडा को निलंबित किया गया है। जीआरपी थाने में आठ-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट भी तलब की है।निलंबन की यह कार्रवाई रविवार की देर रात डीटीएम टूंडला अमित आनंद की जांच के बाद की गई है। वह रात में ही पूर्वा एक्सप्रेस से इटावा आए थे और जांच की थी। स्टेशन अधीक्षक पीएम मीणा के अनुसार, प्रयागराज मंडल से आए मैसेज में टिकट परीक्षक के निलंबन का उल्लेख है। टिकट परीक्षक मंशा मुंडा की तहरीर पर रविवार रात को ही थाना जीआरपी ने आठ-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना एसआई लल्लन प्रसाद को दी गई है।