गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), पांच मार्च (ए) । बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के एक सहयोगी कमलेश सिंह की स्वीकृत मानचित्र से हटकर गोंडा देहाती में बनाई गयी एक इमारत को पुलिस व प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
