यमुनानगर,05 अक्टूबर (ए)।हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को देर शाम रावण दहन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार रावण दहन के दौरान जलता हुआ रावण का पुतला लोगों की भीड़ के ऊपर गिर गया जिसकी चपेट में आने से कुछ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रावण के पुतले के गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं।
