मूर्ति विसर्जन के दौरान सात युवक गहरे पानी में डूबे,छह की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


अजमेर, 05 अक्टूबर (ए)। राजस्थान के अजमेर में नसीराबाद के निकट नांदला में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान छह युवकों की मौत हो गई। इन मृतकों में चाचा भतीजा भी शामिल हैं। छह के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, एक युवक की तलाश की जा रही है। गांव नंदाजी की ढाणी से 20-25 लोग मूर्ति विसर्जन के लिए खान की तरह बने एक गड्डे में गए थे। जिनमें से सात युवक उसमें उतरे और गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गए। हादसे में छह की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। जिन्हें नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लापता युवक की तलाश कर रहीं हैं।
ग्रामीणों के अनुसार नंदा जी की ढाणी से 20-23 ग्रामीण नांदला के पास पानी से भरे गड्ढे में मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे। सात युवक मूर्ति को विसर्जित कर रहे थे, इस दौरान वह गहरे पानी में पहुंच गए। पानी में डूबने से छह की मौत हो गई। वहीं लापता युवक की तलाश की जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस जवानों और ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। सभी शवों को नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे है। मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। गांव में एक साथ छह युवको की मौत से मातम पसरा हुआ है। अभी बचाव कार्य जारी है।