बस पेड़ से टकराई, दो मजदूरो की मौत उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर March 25, 2021March 25, 2021Asia News ServiceSpread the loveशाहजहांपुर (उप्र), 25 मार्च (ए) होली के त्योहार पर चंडीगढ़ से मजदूरों को लेकर कुशीनगर जा रही निजी बस शाहजहांपुर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।