जौनपुर में दबंगो ने गरीब का छप्पर फूंका,पुलिस ने थाने से डांट कर भगाया

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर,25 मार्च (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर गांव में दबंगो ने 20 मार्च को दिन में चार बजे एक गरीब का छप्पर फूंक दिया जिससे उसमें रखा हजारों रूपये के अनाज व कपड़े जल कर राख हो गये। पीड़ित बेचन ने घटना की जानकारी 112 नं. पर दी जिस पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने पीड़ित को थाने पर बुलाया। पीड़ित बेचन जब थाने पर पहुंचा और दबंगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये प्रार्थना पत्र दिया तो उसके पत्र को लेकर एक उपनिरीक्षक मौके पर गये और समझौता करने का दबाव बनाया किन्तु कोई भी कार्रवाई नहीं किये और वापस लौट आये। पीड़ित ने इस बारे में बताया कि इससे नाराज दबंगो ने पुनः 24 मार्च की शाम को पीड़ित बेचन के दूसरे छप्पर को भी फूंक दिया। पीड़ित ने दुबारा पुनः 112 नं. पर फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर मौके पर पहुंची टीम ने पीड़ित को थाने पर ले आई जहाँ से पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किये ही पीड़ित को गाली देकर भगा दिया। इस बारें में गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष से उनके सीयूजी नं. से सम्पर्क कर जानकारी का प्रयास किया गया किन्तु फोन नेटवर्क एरिया के बाहर ही बताता मिला। आरोप है कि दंबगो ने घटना को दबाने के लिये थाना पुलिस को मुहमांगी रकम दी है जिस पर पुलिस उल्टे ही पीड़ित बेचन को ही परेशान कर रही है। बताया जाता है कि इस घटना के पीछे गांव के निवर्तमान प्रधान की साजिश है जिसके इशारे पर दबंग एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ने पर तुले है। यूपी की भाजपा सरकार में गरीबों,मजलूमों की थानों पर सुनवाई नही हो रही है और दबंग थाने से लेकर अफसरों तक अपनी गोटी सेट कर एक छत्र राज कर रहे है। पीड़ित ने इस मामले में जिले के अधिकारियों से फरियाद की है कि दबंगो के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा की जाये ।