टूर पर जा रही बस पलटी, जौनपुर के दो छात्रों की मौत,कई घायल

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,17 दिसम्बर (ए)। यूपी के जौनपुर जिले से प्रयागराज टूर पर जा रही बच्चों से भरी बस एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दो बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है। दरअसल, जौनपुर से जा रही थी। जौनपुर के ही कांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चे थे।इस हादसे से हड़कंप मच गया। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। सड़क पर आवागमन बंद करा दिया गया। स्कूल और परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
कांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्कूल की तरफ से प्रयागराज टूर पर लाया जा रहा था। बस में ज्यादातर बच्चे और कुछ शिक्षक मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हंडिया के भेस्की गांव के पास बस पहुंची तो वहां सामने एक साइकिल सवार आ गया। बस चालक उसे बचाने का प्रयास करता तब तक बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बस में सवार बच्चे उसमें दब गए। अभी तक दो छात्रों के मौत की पुष्टि हो पाई है। जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों के घायल होने की सूचना है। सभी को जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अभी कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एंबुलेंस पहुंचने में देरी हुई तो वहां मौजूद लोगों ने घायलाें को अस्पताल भी पहुंचाया। बताया जाता है कि बस में कुल 83 लोग सवार थे। इसमें इसमें 75 छात्र छात्राएं, आठ स्कूल के स्टाफ शामिल थे। 25 बच्चे घायल हुए जिनमें दो की मौत हो गई। तीन की अभी हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें आठ बच्चे एक ही गांव परमालपुर के रहने वाले हैं। काजल गुप्ता, काजल गौतम, रिया सिंह, युवराज सिंह, गुड्‌डी यादव, अभय गौड़, सालिल अली और समिल यह सभी एक साथ ट्यूशन पढते थे। गांव के ही अयूब नाम के शिक्षक क्रांति देवी स्कूल में पढ़ाते हैं। उन्होंने इन आठों बच्चों से टूर पर चलने के लिए कहा था। सब बच्चों से पांच पांच सौ रुपए लिए गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल की ओर से इन बच्चों को प्रयागराज के आनंद भवन और प्रतापगढ़ के मनगढ़ जाना था। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक छात्र अनुराग कुमार तीन बहनों में इकलौता भाई था। अनुराग के पिता मानदार आटो चालक हैं। अनुराग और उसकी बहन अनू दोनों बस में सवार थे। हादसे में अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई। मां संजू देवी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वह प्रयागराज में घूमने आने की जिद करके घर से साइकिल से निकला था। स्कूल गया और वहां से बस में सवार हो प्रयागराज के लिए जा रहा था। वहीं, दूसरा मृतक छात्र अंकित घोरहा, सुरेरी गांव का निवासी था। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।