महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): 17 फरवरी (ए) महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बलात्कार और मारपीट करने के आरोप में एक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नादौन क्षेत्र के एक गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में हमीरपुर निवासी ठेकेदार सोमदत्त पर पिछले दो साल से धमकाने और बलात्कार का आरोप लगाया है।

पुलिस अधिकारियों ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 14 फरवरी को ठेकेदार ने महिला के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 (उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।