लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला: सीबीआई ने 15 जगहों पर छापे मारे राष्ट्रीय August 7, 2024August 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: सात अगस्त (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2022 में हुई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा में भाई-भतीजावाद के आरोपों के सिलसिले में राज्य में 15 जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।