केंद्र ने परीक्षा में असफल कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘अनुत्तीर्ण न करने की नीति’ को खत्म किया राष्ट्रीय December 23, 2024December 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 23 दिसंबर (ए) केंद्र ने वर्ष के अंत में परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहने वाले कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘‘अनुत्तीर्ण न करने की नीति’’ को खत्म कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।