10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की अमरोहा उत्तर प्रदेश December 29, 2024December 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveअमरोहा (उप्र): 29 दिसंबर (ए) अमरोहा में भानपुर के निकट 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को यह जानकारी दी।