क्लर्क ने गबन कर एक करोड़ से ज्यादा की रकम पत्नी के खाते में पहुंचाई, निलंबित

इंदौर मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 मार्च (ए) इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक ने कथित तौर पर गबन कर एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम पत्नी के बैंक खाते में भेज दी। इस गड़बड़ के खुलासे के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने संवाददाताओं को बताया, “हमें पता चला है कि लेखा शाखा के लिपिक मिलाप चौहान ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान अलग-अलग सरकारी मदों वाली एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपनी पत्नी के खाते में पहुंचाई है। क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’.उन्होंने बताया कि गबन के मामले की विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई गई है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर चौहान के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।