उप्र में विधानसभा में दिखा जब रंग-बिरंगा नजारा उत्तर प्रदेश लखनऊ May 23, 2022May 23, 2022Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 23 मई (ए) उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को रंग-बिरंगा नजारा देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के ही सदस्य अपनी-अपनी पार्टियों के ध्वज के रंग की टोपियां और अंग वस्त्र पहने नजर आए।