गाजियाबाद: 24 जनवरी (ए)
) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस थाना इलाके में शनिवार अपराह्न एक सोसाइटी की 16वीं मंजिल से कूदकर 34 वर्षीय एक ठेकेदार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए।
अपर पुलिस आयुक्त-(वेव सिटी) प्रियाश्री पाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने बताया कि मृतक की पहचान संतोष (34) के रूप में हुई है, जो शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था और क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस थाना इलाके के डुंडाहेड़ा गांव में रहता था।
पुलिस के मुताबिक संतोष रंगाई-पुताई का ठेकेदार था। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।