नई दिल्ली, 25 मई (ए)। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कम होती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से भी नीचे नए मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि में मौतों के आंकड़े में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी यह साढ़े तीन हजार पार हैं।
