यूपी के आठ जिलों में अब जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, दो और जनपदों को भी मिली छूट

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,05 जून (ए)। यूपी में लगातार घट रहे कोरोना के मामले को देखते हुए शनिवार को दो और जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील दे दी गई है। अब केवल प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। योगी सरकार ने सात जून से बरेली और बुलंदशहर में कोरोना कर्फ्यू खोलने का आदेश दे दिया है। हालांकि शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। सरकार की गाइड लाइंस के अनुसार जहां 600 से कम एक्टिव केस रह गए हैं वहां कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के प्रयोग करना अनिवार्य है। 
योगी सरकार के आदेश के मुताबिक यूपी के 67 जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। इससे पहले यूपी सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी थी। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इस बीच यूपी में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,092 नए मामले सामने आए हैं जबकि 120 लोगों की मौत हुई है । इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके।