देश में कोरोना का विस्फोट जारी, एक दिन में आए 1 लाख 85 हजार के करीब नए केस, 1027 मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 14 अप्रैल (ए)। देश में कोरोना की दूसरी लहर का लगातार कहर बढ़ रहा है। देश में बुुधवार सुुबह तक संक्रमण के 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 1027 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,73,825 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है। 

बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है।