देश में कोरोना का महाविस्फोट; 24 घंटे में 3,17 लाख से अधिक नए मामले, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा राष्ट्रीय January 20, 2022January 20, 2022Asia News ServiceSpread the loveनईदिल्ली,20 जनवरी (ए)। देश में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 491 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 2,23,990 लोग डिस्चार्ज हुए।