यूपी में कोरोना के कहर ने सारै रिकॉर्ड तोड़े, 24 घंटे में 33 हजार 214 नए पॉजिटिव मिले

राष्ट्रीय
Spread the love


लखनऊ, 21 अप्रैल (ए)। यूपी में दिन पर दिन बेकाबू हो रहा कोरोना रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को यूपी में कोरोना के 33214 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 187 लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना दिन पर दिन भयावह होता जा रहा है। एक तो कोरोना ऊपर से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों में खौफ पैदा होता जा रहा है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में एक दिन पहले दो लाख 25 हजार 269 सैंपल्स की जांच की गई थी। जब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय दो लाख 42 हजार 265 एक्टिव केस हैं। अब तक 6,89,900 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। संक्रमण से अब तक प्रदेश में 10 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को दे़खते हुए अब तक 93,76,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 1769611 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।