देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 39726 मामले,154 की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 19 मार्च (ए)। भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 39 हजार 726 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 तक पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार 282 ऐक्टिव केस हैं। शुक्रवार के आंकड़े  इस साल में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा हैं। 
बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 654 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने  वालों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 हो गई है। यह कुल संक्रमितों का 96.41 प्रतिशत है।

देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 18 हजार 918 ऐक्टिव केस बढ़े हैं। इस दौरान कोरोना की वजह से देशभर में 154 लोगों की मौत भी हुई है।