न्यायालय ने पीएमएलए के तहत ईडी के अधिकारों का समर्थन किया, कहा-गिरफ्तारी का अधिकार मनमानी नहीं राष्ट्रीय July 27, 2022July 27, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 27 जुलाई (ए) उच्चतम न्यायालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मिले अधिकारों का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि धारा-19 के तहत गिरफ्तारी का अधिकार मनमानी नहीं है।